न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ विद्युत विभाग की ओर से गोल बाजार चौक में नय ट्रांसफार्मर लगाने के चलते शहर के आसपास के इलाकों में बिजली सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक गुल रहेगी। इसके अलावा कमिश्नर ऑफिस चौक में 11 केवी एवं 33 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा।
इन क्षेत्रों मे सुबह साढ़े दस से शाम पांच बजे तक बिजली गुल
रहेगी लालचर्च, कमिश्नर ऑफिस, सिटी ग्राउंड,36 क्वार्टर, चांदनी चौक, रोयल मेडिकल,बस्तर हाई स्कूल, फारेस्ट ऑफिस, रैंबो होटल,पैलेस रोड,इतवारी बाजार,प्रतापगंज पारा,जैन मंदिर रोड़, वर्या साड़ी,नमक गोदाम,गोल बाजार चौक, मेन रोड,सदर स्कूल, इंडस्ट्रियल एरिया, चोपड़ा मिल, तिरंगा चौक, रैन बसेरा, साई मंदिर,खोदरापारा, हिंगलांजी मंदिर, मछ्ली कर्यालय, एफ सी आई गोदाम के पीछे एवं आस पास क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।