न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर सोमवार को जेसीआई जगदलपुर सिटी का पद ग्रहण समारोह शहर के होटल अविनाश इंटरनेशनल में आयोजित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जोन के जेड पी आकाश सुंदरानी उपस्थित थे। इस वर्ष क्लब में अध्यक्ष के रूप में विशाल दुल्हानी एवं सचिव के रूप में नितिन खत्री ने शपथ लिया। साथ ही साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भी इनके साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ मुख्य अतिथि के द्वारा दिलायी गई!
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में इस बार चैप्टर इंचार्ज गौतम पारेख, चैप्टर गाइड अनिल मद्दी ,कोषाध्यक्ष अतुल जैन ,वीपी ग्रोथ प्रतीक चिखलीकर ,फिटनेस सिद्धार्थ कपूर, बिज़नेस ट्रेनिंग अमरदीप सोढ़ी, ग्रेटर राघव हिमानी एवं गौरव डोडिया , साथ ही साथ पब्लिक रिलेशन नितेश सिंह चौहान को दिया गया है नए अध्यक्ष एवं उनकी टीम को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पी. सुंदरराज जी द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही साथ उन्होंने अपने भाषण में जेसीआई क्लब द्वारा समाज में किए गए विभिन्न कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी हर संभव प्रयास करने को कहा । इस मौके पर क्लब के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।