कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी विजय दयाराम के. ने सहकारी संस्थाओं को कम्प्यूटरीकृत करने के लिए तीन समिति प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र दिया। देश के सहकारी संस्थाओं को कम्प्यूटरीकृत करने की भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत जिला बस्तर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जैबेल, बाबुसेमरा एवं गारेंगा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्ति पर संबंधित प्रभारी समिति प्रबंधकों मदारी लाल पाण्डे, संपत ठाकुर एवं भूमति सेठिया को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कलेक्टर विजय ने प्रशस्ति-पत्र प्रदाय कर प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंवर सिंह ध्रुव, अतिरिक्त प्रबंधक एस.ए. रज़ा उपस्थित थे।