Crime

बस्तर पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश

गिरोह का सरगना समीर खान अपने सगे भाई अनाश खान एवं उसके साथियों से करवाता था मोटर सायकल चोरी और उन मोटर सायकलों को नक्सल क्षेत्र में और अन्य राज्यों में खपाता थी
बस्तर पुलिस ने गिरोह के पाँच सदस्यों को किया गिरफ्तार।
जगदलपुर शहर के आस-पास संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोड़ेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र एवं बीजापुर, भैरमगढ़, दन्तेवाड़ा क्षेत्र से चोरी की गयी 20 मोटर सायकल किमत लगभग 15,00,000/- रूपये (पन्द्रह लाख रूपये) को बस्तर पुलिस ने किया आरोपीयों से जप्त।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में क्षेत्र से लगातार मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट आने पर मोटर सायकल चोर गिरोह को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में नव पदस्थ थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।

सीसीटीवी फुटेज एवं चोरी गये मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर का लगातार पता साजी दौरान शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबीर सूचना के आधार पर अनाश खान निवासी बचेली को पकड़कर पूछताछ किया गया पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई समीर खान के द्वारा उससे और उसके साथी आकाश नाग एवं मोहन कुंजाम के साथ मिलकर जगदलपुर के आस-पास संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोड़ेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र एवं बीजापुर, भैरमगढ़, दन्तेवाड़ा क्षेत्र से चोरी की गयी 20 मोटर सायकल किमत लगभग 15,00,000/- रूपये (पन्द्रह लाख रूपये) को चोरी करना स्वीकार किया। उक्त चोरी गये मोटर सायकलों को आरोपीगणों से नक्सल प्रभावित अन्धरूनी क्षेत्रों से जप्त किया गया है।

गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है ।

महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5,000/- रूपये नगद इनाम दिया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –

निरीक्षक दिलबाग सिंह, शिवानंद सिंह

सउनि अजीत सिंह, अविनाश कुमार झा, प्र०आर० जोगीलाल बुड़ेक, प्रकाश चन्द्र बान्धव, उमेश चंदेल रविन्द्र ठाकुर, गोबरू राम कश्यप, भावेश ठाकुर, सायबर आरक्षक- सोनू कुमार गौतम, भुपेन्द नेताम, गौतम सिन्हा, बलराम राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *