Latest update

शदिद गर्मी में रखे गए शिद्दत के रोजे के कार्यक्रम को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स में सफलतापूर्वक किया गया

शदिद गर्मी में रखे गए शिद्दत के रोजे
के कार्यक्रम को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी नन्हे रोजदारों का सम्मान किया गया जिसके तहत तारीख 17/05/2024 जुम्मा को जगदलपुर में नन्हे रोजदारों का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक बच्चों का आना हुआ जिन्हें सर्टिफिकेट और मेडल देकर उन बच्चों का प्रदेश अध्यक्ष मो. सिराज ने हौसला अफजाई की , एवं बस्तर संभाग के कई जगहो पर ये कार्यक्रम रखा गया था

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद और अध्यक्ष बस्तर संभाग मो. साकिब खान के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स में सफलतापूर्वक किया गया।

जिसकी शुरुआत हाफिज हामिद ने कुरान पाक से की उसके बाद सय्यद सलीम ने नात–मनकबत पढ़ी
इसमें हाजी वसीम अहमद ने फाउंडेशन के कामों को विस्तार से समझाया।
इसमें हाजियों का इस्तकबाल भी किया गया जिसमे हाजी नुरुल आबेदीन, अकरम गौरी , वसीम जिलानी , मोहम्मद सुलतान , मोहम्मद नूर खान शामिल हुए।

जिसमें खास मेहमान फिरोज नवाब ,अशफ़ाक अहमद (वकील),जनाब शब्बीर कुरैशी ,जनाब मुशीर खान मौजूद रहे।

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन इस कार्यक्रम को बस्तर की टीम जिसमें बस्तर संभाग सचिव अमान शाह बस्तर संभाग उपाध्यक्ष अब्दुल एजाज़ बस्तर संभाग सहसचिव शाहरुख खान बस्तर जिला अध्यक्ष जनाब रशीद पवार बस्तर जिला उपाध्यक्ष शेख याशीन, मो. अनिश, मो. फैजल, सुहैल शाह मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *