जगदलपुर शहर के इंदिरा वार्ड 16 के इतवारी बाजार में आज एक बार फिर जमकर मोहल्ले वासियो ने जिला प्रशासन का विरोध किया है।
बता दे कि की इंदिरा वार्ड के इतवारी बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग सहित दुकाने बनाई जा रही है। जिसको ले कर मोहल्ले के कई घर को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया था, उस वक्त भी जमकर स्थानीय लोगो ने विरोध किया था। अब वहाँ मौजूद पेड़ की कटाई करने प्रशासन द्वारा वनविभाग के कर्मचारियों को भेजा गया था, जिसका मोहल्लेवासियों ने विरोध किया है।
जानकारी देते हुए वार्डवासी आनंद झा ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा विगत कुछ वर्षों में इतवारी बाजार के लोगो के सर से उनकी छत को छीना गया था जिसको ले कर अपनी हक के लिए हमने लड़ाई लड़ी थी, विगत कुछ माह पहले भी पेड़ की कटाई को ले कर हमने विरोध किया था जिस पर प्रशासन द्वारा पेड़ ना काटने का आश्वासन दिया गया था, आज एक बार फिर जिला प्रशासन के इशारे पर वनविभाग के कर्मचारियों के द्वारा आज इतवारी बाजार पहुँचकर पेड़ काटने का काम प्रारंभ किया जाना था, जिसका सभी मोहल्लेवासियों ने जमकर विरोध किया है।
मोहल्ले में मौजूद एक मात्र यह पेड़ ही हम सभी मोहल्लेवासियों का आसरा है। पूजा पाठ करने का प्रतीक है। एक ओर शहर में पेड़ो की कमी होते जा रही है तो वही प्रशासन मोहल्लेवासियों की संजीवनी को भी हटाने का कार्य कर रही है। एक ओर सरकार पर्यावरण के लिए पेड़ लगाने हेतु जागरूक कर रही है तो दुसरीं ओर प्रशासन पेड़ो को काटने पर जोर दे रही है।
इस दौरान सोनाधर, कृष्णा ठाकुर,कृष्णा, गनपत,बाबा खान,मधु,कुमति,उषा,राजमणि सहित अधिक संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।