Latest update

16 मई से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 मई से शहर के विभिन्न खेल मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रति वर्ष ग्रीष्म अवकाश पर किया जाता है। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अवकाश के समय बालक-बालिकाओं को अधिक से अधिक खेल मैदान की ओर आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रुचि जागृत करना है। शिविर के दौरान खिलाडियों को स्थानीय खेल संघों के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसमें आगंतुक खिलाडियों को खेल की बारिकियों से अवगत कराया जाएगा। हॉकी प्रशिक्षण केन्द्र पंडरीपानी एवं चोंडीमेटावाड़ा में गजेंद्र शर्मा 8223957109, वालीबाल प्रियदर्शनी स्टेडियम में सोन साय 8871383859, बास्केटबाल अभिजीत तिवारी 7697635200, हेण्डबाल सावित्री मंडावी 9425597014, फुटबाल, बेडमिंटन वैभव गोयल, श्रवण साहू 7898768346, जूडो मकसूद खान 7987018546,कराते ममता पांडेय 810355355 शतरंज राजेश जैना, शशांक शेंदे 9424290567, एथेलेटिक्स पंकज मूर्ति, सुनील पिल्ले 79994576758 प्रियदर्शनी स्टेडियम में, फुटबाल कोटेश्वर नायडू 9407927401,सिटी ग्राउंड फुटबाल ज्वाला प्रकाश 9407748458, लालबाग ग्राउंड में फुटबाल अभय माने मोह. साहिबा 7987610182 एवं एथेलेटिक्स नबी वेद प्रकाश सोनी 7999155131, स्केटिंग निर्मल विद्यालय के समीप आशीष इरफान 8982579943 प्रशिक्षकों द्वारा खेलों के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त खेल प्रशिक्षण शिविर सुबह 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक एवं संध्या 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक सुविधानुसार लगाये जाएंगे। खेल शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी संबंधित मैदान पर प्रशिक्षकों से या प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी अधिकारी श्री वेदप्रकाश सोनी व्यायाम शिक्षक मोबाइल नंबर 79991-55131 से सम्पर्क कर प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *