जनपद पंचायत बंकावड़ के ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा ईरिकपाल में चंद्रशेखर कश्यप , योगेश कश्यप पिता शंभू नाथ कश्यप दिनाँक 11/06/2024 ज़मीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद के दौरान चंद्रशेखर कश्यप एवं योगेश कश्यप पिता सम्भूनाथ कश्यप की हत्या कर दी गई ।
हत्या का मुख्य आरोपी चैन सिंह गागड़े पुलिस की हिरासत में है, अन्य आरोपियों की पतासाज़ी एवं प्रकरण की विवेचना की जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों से शंभू नाथ के परिवार को चैन सिंह गागड़ा के परिवार के द्वारा परेशान किया जा रहा था पिछले कुछ दिनों विवाद भी हुआ था जिसके बाद शंभू नाथ के दोनों पुत्र जिसमें बड़ा पुत्र योगेश कश्यप 29 वर्ष और छोटा पुत्र चंद्रशेखर चंद्रशेखर कश्यप 24 वर्ष अपने खेती में बुआई कर रहे थे उसी दौरान चैन सिंह के परिवार के लोगों के द्वारा जमीन विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि चैन सिंह के परिवार के द्वारा आक्रोशित होकर 14 – 15 लोगों ने टांगिया फरसा और धारदार हथियार से दोनों भाइयों पर वार कर दिया
जिससे मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई