Latest update

18 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत मनीष मूलचंदानी

जगदलपुर- रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य रक्तदाता मनीष मूलचंदानी अपील कर रहे है कि 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आप महारानी अस्पताल में रक्तदान जरूर करे साथ ही नए सदस्यों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित जरूर करे, रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है।

रेडक्रॉस के माध्यम से मनीष मूलचंदानी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के फायदे भी बताते है। मनीष मूलचंदानी द्वारा जगदलपुर के महारानी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, उज्ज्वल ब्लड बैंक, एम पी एम अस्पताल, सभी नर्सिंग अस्पताल, के अलावा, धमतरी, रायपुर, विशाखापटनम, नबरंगपुर, में भी रक्त उपलब्ध की व्यवस्था करवाए है।

मनीष मूलचंदानी रक्त जरूरतमंद को जरूर कहते है कि अब आपकी जरूरत पूरी हो रही आप भी किसी की जरूरत में कार्य जरूर करे। मनीष मूलचंदानी को महारानी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, उज्ज्वल ब्लड बैंक, रोटरी क्लब, यातायात विभाग, बस्तरपाति समूह, स्कूलों द्वारा, प्रेस द्वारा एवम अन्य संस्थानों से सम्मानित किया गया है, साथ ही 26 जनवरी 2017 को छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा परेड ग्राउंड लालबाग में रक्तदान के क्षेत्र में मामवता कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *