Latest update

सर्व अनुसूचित जाति समाज एवं सतनामी समाज के प्रमुखों ने सी .बी .आई जांच के लिए ज्ञापन सोपा

दिनांक 07/06/2024 को सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे के नेतृत्व मे सर्व अनुसूचित जाति के पदाधिकारियों के साथ प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी के जगदलपुर शहर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष हीरा लाल चंदेल एवं सतनामी समाज के प्रमुख लोगों के साथ मिलकर शहर जगदलपुर में बस्तर कलेक्टर से फोन में बात कर अपर कलेक्टर सी. पी. बघेल को ज्ञापन दिया

सतनामी समाज के आस्था के प्रमुख केंद्र गिरौधपुर से लगा हुआ महकोनी के पास परम पूज्यनीय संत शिरोमणि गुरु घासी दास बाबा जी के ज्येष्ठ पुत्र गुरु अमरदास जी के नाम से अमर गुफा स्थित है जहाँ विगत कई वर्षों से गुरुगदी एवं जैतख़ाम स्थापित है जहाँ प्रतिदिन समाज के भंडारी(पुजारी) द्वारा सुबह-शाम पूजा-पाठ किया जाता है मगर कुछ दिन पहले दिनांक 15.05.2024 को रात्रि के समय कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा सुनियोजित ढंग से तीन जैतख़ाम को आरी से काट कर फेंक दिया गया तथा अमरदास गुफा के सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए लोहे के चैनल व गेट काटकर फेंक दिया गया जहाँ पुलिस द्वारा जांच किया गया मगर मामले को खानापूर्ति कर बाहरी लोगों को बंदी बना कर जेल भेज दिया गया वहीं जो मुख्य आरोपीयों गिरफ्तार करना चाहिए मगर उन्हें बचाने के लिए शायद खानापूर्ति किया गया है जिसमें सतनामी समाज एवं सर्व अनुसूचित जाति समाज के सभी लोग आक्रोशत है जिसके विरोध में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर जिला में सी बी आई कि जांच होनी चाहिए ताकि हम 50 लाख सतनामीयों विश्वास सरकार और न्यायपालिका पर बनी रहे साथ ही छत्तीसगढ़ में इस प्रकार का दोबारा कोई ऐसी घटना ना हो इसके लिए भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए

इस कार्यक्रम सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने कहाँ कि जिस प्रकार ये कृत्य किया गया है वो बहुत ही दुःखनीय एवं गैर संवैधानिक कृत्य है, छत्तीसगढ़ मे सतनामी समाज का बहुत बड़ी संख्या है जिससे राज्य का नाम छत्तीसगढ़ पड़ा है, अब अपने ही घर मे बाहरी ताकतों का असमाजिक कृत्य देख समाज शांत नहीं रह सकता,जैतखाम को तोडना फोड़ना ही इस कृत्य का मनसा समझ आ जाता है, भाजपा की सरकार मे यह धर्म के नाम पर पुरे छत्तीसगढ़ को जलाया जा रहा है और गृह मंत्रालय मुख दर्शक बनी है, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री को अपना इस्तीफा दें देना चाहिए जब वें ऐसी घटनाओ पर अंकुश नहीं लगा सकते, सही मायने मे दोशियों को गिरफ्तार नहीं कर सक्ति आने वाले समय मे जबतक मामले सी बी. आई. जांच कर पुरे मामलो पर सरकार समाज को संतुष्ट नहीं कर देती तब तक समय समय पर यह मांगे करते रहेंगे

मुख्यरूप से उपस्थित सर्व अनुसूचित समाज व कांग्रेस प्रकोष्ठ के अनुसूचित जाति विभाग के बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जगदलपुर शहर जिलाध्यक्ष हीरालाल चंदेल, सतनाम समाज के भंडारी राजू कोसले, परिसंग के बस्तर जिलाध्यक्ष सतीश वानखड़े,मसीही समाज के छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक नरेन्द्र भवानी,सर्व अनुसूचित जाति के महामंत्री सुभाष मेश्राम, जिला उपाध्यक्ष परीसंघ माहेश्वर बघेल,प्रकाश आजाद भीम आर्मी जिलाध्यक्ष, प्रदीप भारती,प्रकाश चंदेल, मनोज डी. लखी मंडल, आकाश चंदेल, मोहसिन खान एवं अन्य उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *