Politics

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व परियोजना के खिलाफ लामबंद हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भ्रष्टाचार , की शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व परियोजना अधिकारी के खिलाफ लामबद्ध हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय।
मामला है बस्तर जिला मे हो रहे महिला एंव बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी संचालन का, जंहा जिले के सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा गरम भोजन दिये जाने वाली राशि तथा सुपोषित अभियान के अंतर्गत आने वाले सामग्री के राशियों मे घोर भ्रष्टाचार कर उक्त राशि को गबन करने का आरोप लगाया है।


मीडिया से बात करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया की बास्तानार परियोजना अधिकारी उर्मिला खोपरागड़े एंव अर्चना सेमसन, जगदलपुर शहरी क्षेत्र मे तथा, सुपरवाइजर सुनीता रामटेके, नीता पांडे, जंबु सेठिया, रिंकू पांडे, रेखा नाग, बुदरी नाग, द्वारा एक ही जगह पर कई वर्षों से ड्यूटी करते समय आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एंव सहायिका का शोषण कर हड़ताल अवधी का मानदेय आज तक प्रदाय नही किया है, वंही ईंधन एंव स्टेशनरी के नाम पर निकाले जाने वाली फ्लेक्सी फंड की राशि को भी हेराफेरी कर गबन किया जाता है।


आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहायिका संघ बस्तर के संरक्षक विपिन तिवारी ने कहा की अभी कलेक्टर को कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया है अगर न्याय नही मिला तो आने वाले समय मे सभी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *