जगदलपुर – निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मंगलवार 28 मई को शहर में विभिन्न आयोजन किया गया ताकि महिलाओं,युवतियों को जागरूक किया जा सके.निशा स्वर फाउंडेशन के फाउंडर कोफाउंडर निशा नागवंशी और झरना मोहंती ने सयुक्त रूप से बताया की विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के तहत विभिन्न आयोजन किया जा रहा हैं.सुबह 10:00 बजे महारानी अस्पताल से नुक्कड़ नाटक के साथ जागरूकता रैली निकाली गई
शहर के संजय मार्केट,मिताली चौक,गोल बाजर,मेन रोड चांदनी चौक से होते हुये महारानी अस्पताल में सम्पन्न हुई,
इसके अलावा शाम 5:00 बजे टाउन हॉल, इंदिरा स्टेडियम के पास: ओपन माइक प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं.
मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता पर नाटक प्रदर्शन और पुरस्कार वितरण भी किया गया
टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक किरण देव,बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सर्वे,अपर कलेक्टर सीपी बघेल,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.के चुतुर्वेदी मौजूद रहे,सुबह 10 बजे जागरूकता रैली को हरी झंडी महापौर सफीरा साहू ने दिखाई ,आयोजनकर्ताओं ने बताया की आयोजन का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समुदाय में स्वस्थ प्रथाओं को बढ़ावा देना है.