साहिल डे उम्र 17 साल 7 महीने कद 5 फीट 2 इंच रंग सांवला पिता शुभांकर डे रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 12 सुलभ कांपलेक्स गली 24- 5 -2024 दिन शुक्रवार
दोपहर 1:30 बजे से लापता है उनके घर वालों का कहना है कि साहिल डे के पास किसी का कॉल आया था और वह अपनी मम्मी को अभी आता हूं कह कर घर से निकला था उसके बाद से इसका फोन बंद आ रहा है इनके घर वाले बहुत परेशान है इनके पिता शुभांकर डे और उनकी दादी का कहना है की इन्होंने इसके सभी दोस्तों और रिश्तेदारों में पता कर लिया है इनका लड़का कहीं पर भी नहीं है सभी जगह पतासाजी करने के बाद साहिल डे का पता न चलने पर घर वालों ने कोई अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना
बोधघाट में साहिल डे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।
किसी को भी दिखाई दे तो कृपया नजदीकी थाने या इस नंबर पर संपर्क करें
संपर्क नंबर -9340697277