
पुलिस अधीक्षक जगदलपुर शलभ सिन्हा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में , विगत कुछ दिनों में लगातार माल वाहक गाड़ियों में सवारी बिठाए जाने से होने वाले दुर्घटना के रोकथाम के लिए शहर में एवं शहर के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर मालवाहक वाहनों को रोककर
उसके सवार यात्रियों को उतारकर तथा वाहन चालक एवं यात्रियों को लगाकर समझाइस देने का कार्य किया गया। इस क्रम में शहरी क्षेत्रों के थानो के अलावा लोहंडीगुड़ा, बडाजी, बस्तर ,चित्रकोट, बक़ावंड,करपावंड, भानपुरी,कोडेनर ,परपा इत्यादि थाना क्षेत्र में पिकअप वाहनों को रोककर मालवाहक वाहनो में सवारी ना बैठाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में चेतावनी दिया गया।

भविष्य में ऐसे होने वाले दुर्घटनाओं के प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत यह कार्यवाहीलगातार जारी रहेगा तथा आदेश के उल्लंघन करने पर वैधानिक चलानी कार्यवाही किया जायेगा।