जगदलपुर
11 वीं शहादत दिवस पर शहीद स्मारक लालबाग जगदलपुर बस्तर में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद महेंद्र कर्मा, शहीद उदय मुदलियार सहित अन्य कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओं, सुरक्षाबलों की प्रतिमा में माल्यार्पण, पुष्पांजलि व दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, पूर्व क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, पूर्व विधायक राजमन बेंजाम व रेखचंद जैन व इंदिरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जतीन जयसवाल सहित कांग्रेस पार्टी के अनुषांगिक संगठन महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।