Social news

आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी ने किया रक्तदान, अनेमिक मरीजों को मिलेगा जीवनदान

समाचार

आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी ने किया रक्तदान, अनेमिक मरीजों को मिलेगा जीवनदान

नारायणपुर: आज, 16 दिसंबर 2024 को, आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी के जवानों ने जिला अस्पताल नारायणपुर में रक्तदान कर एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। वाहिनी के 6 जवानों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान किया, जो अस्पताल में भर्ती अनेमिक मरीजों और अन्य जरूरतमंदों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।

ज़िला नारायणपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टी.आर. कूँवर एवं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार भोयर ने कहा, आईटीबीपी जवानों द्वारा किया गया यह रक्तदान हमारी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह कदम जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में मदद करेगा। हम उनके इस योगदान के लिए आभारी हैं

इस अवसर पर श्री शैलेश कुमार जोशी, सेनानी 45वीं वाहिनी, और श्री डॉ. पवन कुमार, सहायक सेनानी 45वीं वाहिनी, ने जिला अस्पताल के आह्वान पर रक्तदान शिविर के आयोजन में सहमति जताई और अस्पताल के सहयोग का आभार व्यक्त किया।

रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में आईटीबीपी का यह योगदान समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और दूसरों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *