Social news Special Story

आईटीबीपी के द्वारा आकाबेड़ा में शिविर लगाकर ग्रामीणों को कृषि यंत्र सिलाई मशीन और दवाइयां वितरण किया गया

न्यूज बस्तर की आवज नारायणपुर@/:-23 मार्च 2024/ 53वीं वाहिनी, आई०टी०बी०पी० के द्वारा आकाबेड़ा स्थित सी.ओ.बी. में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर ग्रामीणों के लिए कृषि यंत्र, महिलाओं के लिए सिलाई मशीन, दवाईयों, एवं अन्य आवश्यक घरेलू सामग्रीयों का वितरण किया गया। 53वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० के द्वारा दिनांक- को आकाबेडा सी०ओ०बी० में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन श्री अमित भाटी, सेनानी 53वीं वाहिनी, के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, सहायक सेनानी के नेतृत्व में किया गया। इस कार्याक्रम में आकाबेडा व आस-पास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए घर में इस्तेमाल करने हेतु सिलाई मशीन, खेती-बाड़ी में इस्तेमाल होने वाले औजार जैसे गैती, फावडा, दराती एवं अन्य आवश्यक घरेलू सामग्रीयों का वितरण किया गया तथा साथ ही मेडिकल कैम्प लगाकर सभी ग्रामीणों का स्वस्थ्य जाँच कर जरूरी दवाईयों का भी वितरण कर स्वस्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, सहायक सेनानी ने गाँव के सरपंच एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आई०टी०बी०पी० इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा और सुरक्षा के लिए तैनात है, साथ ही ग्रामीणों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं और युवाओं को सेना में अग्निवीर तथा आईटीबीपी, बस्तर फाईटर्स एवं छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती संबन्धी जानकारी प्रदान की गई।
इस प्रकार समय-समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से अति-नक्शल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के इलाके में लोगों की सहायता कर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में आई.टी.बी.पी. की 53वीं वाहिनी लोगों को जागरूक करती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *