Sports

IPL 2023: पापा थे टीचर, बेटा नकल करके फेल हो गया, फिर क्रिकेट ने बना दी जिंदगी, अब सैलरी 8 करोड़

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो हो जाओगे खराब…ये कहावत अब गलत साबित हो चुकी है. अब खेल का दामन थामकर आप सफल हो सकते हैं. आप करोड़ों कमा सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर उनका एक पुराना वीडियो पोस्ट है जिसमें वो बता रहे हैं कि वो एक बार चीटिंग करने के बावजूद फेल हो गए थे. आपको बता दें नीतीश राणा के पिता टीचर थे. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि उनके पापा ने उन्हें कभी नहीं मारा. हां उनकी मम्मी ने कई बार उनकी पिटाई की. कोलकाता के कप्तान की ये बात जानकर साबित हो जाता है कि उनका जीवन भी आम आदमी की तरह रहा है लेकिन अपने टैलेंट के दम पर वो खास बन गए हैं.

नीतीश राणा की अग्निपरीक्षा

वैसे आपको बता दें आईपीएल 2023 नीतीश राणा की अग्निपरीक्षा की तरह है. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन शुरू होने से पहले ही कप्तान श्रेयस अय्यर को चोट के चलते खो दिया. इसके बाद नीतीश राणा को टीम की कमान सौंपी गई. टीम में रसेल, सुनील नरेन जैसे अनुभवी खिलाड़ी थे लेकिन केकेआर ने राणा पर भरोसा दिखाया. नीतीश राणा की कप्तानी अबतक मिली-जुली रही है. कोलकाता ने 5 में से 2 ही मैच जीते हैं और 3 में उसे हार मिली है. अंक तालिका में वो सातवें स्थान पर है.

दिल्ली में DC VS KKR

नीतीश राणा का अगला चैलेंज दिल्ली कैपिटल्स है, जिसके खिलाफ वो अपने ही घरेलू स्टेडियम में भिड़ने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबला गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है. नीतीश राणा के पास कोलकाता को तीसरी जीत दिलाने का मौका है क्योंकि दिल्ली की टीम बेहद खराब फॉर्म में है. वो लीग की इकलौती टीम है जिसने अबतक एक भी मैच नहीं जीता है. दिल्ली अपने सभी पांच मैच हार चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *