Politics

2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाले महारैली का आमंत्रण लेकर लोगों तक पहुँच रहें है आप पदाधिकारी

2 जुलाई बिलासपुर महारैली में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे चुनावी आगाज़

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर,18 जून 2023/ आम आदमी पार्टी द्वारा 2 जुलाई बिलासपुर में होने वाले महारैली हेतु नारायणपुर विधानसभा में जनसंवाद किया जा रहा है।जिसकी जानकारी प्रेसविज्ञप्ति के माध्यम से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने दी।

गौरतलब है कि 30 मई को रायपुर के ललित महल में छत्तीसगढ़ के लगभग 4800 सर्कल व वार्ड अध्यक्षको को राष्ट्रीय सँगठन मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक जी के द्वारा शपथ दिलाई गई थी। उसी दिन अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान की 2 जुलाई बिलासपुर में होने वाली महारैली की घोषणा की गई।जिसकी तैयारी हेतु नारायणपुर विधानसभा के ब्लॉकों में बैठक प्रदेश सह प्रभारियों के द्वारा की गई।और आमंत्रण पत्र सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिया गया।
नरेन्द्र नाग ने आगे बताया कि नारायणपुर में विधानसभा वार सभा व डोर टू डोर जनसंवाद किया जा रहा है।आम आदमी के पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक के हर गांवों में सभा करते हुए आमंत्रण पत्र देते हुए बिलासपुर में होने वाले महारैली में शामिल होने हेतु अपील की जा रही है।घर घर जाकर अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान सरकार के योजनाओं और मुफ्त बेहतर शिक्षा ,स्वास्थ्य व बिजली पानी के मॉडल को बताते हुए लोगों को महारैली में शामिल होने आमंत्रित किया जा रहा है।

महारैली में शामिल होने सभा व डोर टू डोर जनसंवाद करके दे रहे आमंत्रण

डोर टू डोर किये जा रहे जनसंवाद में लोग आमंत्रण पत्र लेते हुए सामिल होने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना नाम लिखवा रहे हैं साथ ही साथ एक मौका अरविंद केजरीवाल को छत्तीसगढ़ में देने तैयार है।जनसंवाद में लोग अपनी अपनी परेशानियों को भी पार्टी पदाधिकारियों को सांझा कर रहे हैं आज इसी कड़ी मे नारायणपुर सप्ताहिक बाजार मे लोगो को आमंत्रण पत्र देकर आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई ओर जल्द ही नारायणपुर क्षेत्र के समस्याओं को लेकर आम जन के साथ आम आदमी पार्टी आंदोलन की रूपरेखा बना जल्द शासन प्रशासन को संज्ञान कराएगी।
आज के जनसंवाद कार्यक्रम मे मुख्यरूप रूप से जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग, ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल दुग्गा,मानकू पोटाई,विश्वनाथ दुग्गा,अमित दुग्गा,आनंद कोर्राम, लता राणा,निशा भंडारी,ममता कोवाची व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

न्यूज़ बस्तर की आवाज के लिए ब्यूरो चीफ सूरज सरकार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *