न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत न्योता भोज सामुहिक सहभागिता से कराया जा रहा है।
इसी क्रम में विकासखंड बस्तर के प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के प्रधान पाठक छन्नू राम मंडावी के द्वारा न्योता भोज एवं विदाई कार्यक्रम रखा गया।शिक्षक रामनिवास देहारी ने कहा कि न्योता भोज शासन की अभिनव पहल है,इससे समुदाय व स्कूल के बीच सहभागिता बढ़ती है तथा बच्चों को सुपोषित रखा जा सकता है।
इस प्रकार का आयोजन कोई भी व्यक्ति द्वारा जन्मदिन, विवाह,वर्षगांठ जैसे अवसरों पर किया जा सकता है।पाँचवी के विद्यार्थियों के विदाई के साथ साथ समस्त बच्चों को पेन्सिल, रबर व लेखनी भेंट स्वरूप प्रदान की गई। शाला विकास में निस्वार्थ सेवा करने वाले जागरूक युवा एवं पालकगण को शाला परिवार की ओर से सम्मान में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य कविता गीत बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें शिक्षिका इंदुमती, विरेन्द्र देवांगन संजय ठाकुर जगरू कश्यप नरेश ठाकुर मनोज कुमार ठाकुर गिरी राम दिनेश मोहित नवरतन पुनु उदय सुमित नरेंद्र केशव विश्वनाथ लखेश्वर हलधर डोमेश कुसुमलता माधुरी सतबती गोमती उर्मिला आदि उपस्थित थे।