पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दराज पी. का नारायणपुर क्षेत्र के अन्दरूनी नवीन कैम्प मसपुर व इरकभट्ठी का आकस्मिक भ्रमण।।
नवीन कैम्प में सुरक्षा व्यवस्था एवं निमार्ण कार्य का लिया गया जायजा।
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने जाने सुरक्षा संबंधी दिया गया दिशा निर्देश।
न्यूज बस्तर की आवाज @ दिनांक 11.04.2024/ नारायणपुर – सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर, श्री के0एल0 ध्रुव, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज के मार्गदर्शन एवं श्री प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक, श्री रोबिनसन गुड़िया, अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा जिला नारायणपुर मेंनक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है एवं समय-समय पर जिले संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर थाना एवं कैम्प के सुरक्षा व्यवस्था एवं निर्माण संबंधी कार्याें का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 11.04.2024 को सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, के0एल0 ध्रुव, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नवल सिंह सेनानी 135वीं वाहिनी बीएसएफ, रोबिनसन गुड़िया अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं संदीप पटेल अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर के द्वारा जिले के संवेदनशील अन्दरूनी क्षेत्र में स्थापित नवीन कैम्प मसपुर व इरकभट्ठी का आकस्मिक भ्रमण कर कैम्प की सुरक्षा व्यवस्था एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं डीआरजी, बस्तर फॉईटर व बीएसएफ के जवानों से मुलाकात कर उनके साथ बड़ा खाना खाकर हौसला बढ़ाया गया।
साथ ही क्षेत्र के निमार्ण एवं विकास कार्याें का जायजा लेकर निमार्ण कार्य में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु थाना/कैम्प प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। थाना सोनपुर पहुंचकर क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के सम्पन्न कराये जाने एवं आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा हेतु मार्गदर्शन दिया गया है।