नारायणपुर पुलिस की अभिनव पहल छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक भर्ती और उप निरीक्षक भर्ती के लिए विशेष प्रशिक्षण का हुआ आज शुभारंभ
दिनाँक 15-11-2024 से बालक हाई स्कूल मैदान नारायणपुर में प्रतिदिन प्रातः 05:30 बजे से 08:00 बजे तक दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण
आईपीएस श्री प्रभात कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार आज दिनाँक 15-11-2024 को नारायणपुर पुलिस द्वारा जिला के स्थानीय युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक जीडी भर्ती और उप निरीक्षक में भर्ती के लिए विशेष प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है।
यह प्रशिक्षण एक्सपर्ट जवानों और प्रशिक्षकों के द्वारा जिला के युवक/युवतियों को प्रतिदिन प्रातः 05:20 बजे से 08:00 बजे तक बालक हाई स्कूल मैदान नारायणपुर में दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण सेना-अग्निवीर, केन्द्रीय सशस्त्र बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, वन विभाग, नगर सेना और SSC (GD) के अभ्यर्थियों के लिए भी समान रूप से उपयोगी होगी। प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक युवक/युवती 98261-64156 में संपर्क कर सकते हैं।