Education

पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के तहत दी उच्च शिक्षा की जानकारी

पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के तहत दी उच्च शिक्षा की जानकारी

नारायणपुर, 13 दिसंबर 2024 छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर की टीम ने पोषक-विद्यालय संपर्क अभियान के पंचम दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बकुलवाही में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

इस अभियान का उद्देश्य महाविद्यालय में स्वीकृत सीटों पर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के जिला संगठक एवं भौतिकशास्त्र के सहायक प्राध्यापक श्री बी. डी. चांडक ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने हायर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद महाविद्यालय में उपलब्ध गतिविधियों जैसे एनएसएस, यूथ रेडक्रॉस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद आदि में भाग लेकर प्रतिभा निखारने के अवसरों के बारे में बताया।

साथ ही, उन्होंने महाविद्यालय के ग्रंथालय में उपलब्ध प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों और पत्रिकाओं का उपयोग करने का भी सुझाव दिया। प्राणीशास्त्र की अतिथि व्याख्याता सुश्री चर्चिका साहू ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाविद्यालय में कला, विज्ञान, वाणिज्य, बीसीए, डीसीए, एमए और एमएससी संकाय संचालित हैं। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सेमेस्टर प्रणाली, परीक्षा पद्धति, छात्रवृत्ति योजनाएं (जैसे संतूर छात्रवृत्ति और भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा) के बारे में जानकारी दी।

विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया और शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम समन्वयक श्री अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा रोजगार मार्गदर्शन व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें वर्तमान और पूर्व छात्र-छात्राएं जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप के माध्यम से सरकारी नौकरी और अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता के लिए महाविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी आर्थिक सहायता भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में नेहा नेताम (बीएससी तृतीय वर्ष) और संजना पोटाई (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) ने भी विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा करते हुए महाविद्यालय के माहौल और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकुलवाही के प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार कश्यप, कार्यक्रम अधिकारी श्री जादू कश्यप, अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का डेटाबेस एकत्रित किया गया, जो भविष्य में नामांकन प्रक्रिया के लिए उपयोगी होगाइ स अभियान के माध्यम से नारायणपुर जिले के महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *