नक्सलवाद

नारायणपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आत्मसमर्पण नीति निया नार निया पुलिस  हमारा गांव हमारी पुलिस एवं शासन की नक्सल उन्मूलन नीति तथा नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर एवं नक्सलियों की खोखली विचारधारा एवं शोषण से तंग आकर 06 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण ।

 

नारायणपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आत्मसमर्पण नीति “निया नार निया पुलिस ” हमारा गांव हमारी पुलिस एवं शासन की नक्सल उन्मूलन नीति तथा “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर एवं नक्सलियों की खोखली विचारधारा एवं शोषण से तंग आकर 06 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण ।


सुरक्षा बलों के लगातार कार्यवाही से माओवादियों में है भय का माहौल।

बड़े कैडर के माओवादियों के आत्मसमर्पण को देखकर जानकर ग्रामीण स्तर पर जनताना सरकार एवं मिलिशिया के रूप में कार्य करने वाले नक्सली समर्थक ग्रामीणों का सामुहिक रूप से आकर किया आत्मसमर्पण।


आत्मसमर्पित प्रतिबंधित माओवादी नेलनार एरिया कमेटी अन्तर्गत दस्सो पोयाम अध्यक्ष, जैनी कुहड़ाम उपाध्यक्ष, रामलाल कुहड़ाम मिलिशिया कमाण्डर, सुखमति कोर्राम मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर, एवं अड़मो पोड़ियाम व मासो पोयाम मिलिशिया सदस्य के पद रहे कार्यरत।

आत्मसमर्पण कराने में नारायणपुर पुलिस का विशेष योगदान है।

नारायणपुर पुलिस के प्रयासों व शासन की नीतियंो से प्रभावित होकर *प्रतिबंधित माओवादी संगठन नेलनार एरिया कमेटी के अन्तर्गत भटबेड़ा

1. जनताना सरकार अध्यक्ष दस्सो पोयाम निवासी मलसकट्टा

2. जनताना सरकार उपाध्यक्ष जैैनी कुहड़ाम निवासी भटबेड़ा,

3. जनताना सरकार मिलिशिया कमाण्डर रामलाल कुहड़ाम निवासी मोहनार,

4. जनताना सरकार मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर सुखमति कोर्राम निवासी भटबेड़ा एवं अन्य मिलिशिया सदस्य

5. अड़मो पोड़ियाम निवासी मकसोली,

6. मासो पोयाम निवासी मोहनार 

सभी नक्सलियों की खोखली विचारधारा व शोषण से तंग आकर एवं बड़े कैडर के माओवादियों के आत्मसमर्पण को देखकर व जानकर ग्रामीण स्तर पर जनताना सरकार एवं मिलिशिया के रूप में कार्य करने वाले नक्सली समर्थक ग्रामीण सामुहिक रूप से आकर *दिनांक 07.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कियें। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25000/- 25000/- शब्दों में (पच्चीस – पच्चीस हजार रूपये) प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की “नक्सल उन्मूलन नीति” के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जावेगा।


नक्सलियों द्वारा क्षेत्र के युवा-युवतियों को शासन प्रशासन के विरूद्ध भड़का कर जल, जंगल, जमीन के नाम से तथा गांव से भगाने की धमकी देकर जबरन संगठन से शामिल कराया जाता था एवं नक्सलियों के दम पर अपनी खोखली विचारधारा के तहत् सामान्य ग्रामीणों का शोषण उक्त नक्सल संगाठनिक पदाधिकारियों के द्वारा किया जाता था।

नारायणपुर पुलिस द्वारा माओवादी की खोखली विचारधारा से ग्रामीणों को मुक्त कराने एवं नक्सल मुक्त बस्तर के सपना को साकार रूप देने तथा क्षेत्र में विकास एवं शांति व्यवस्था कायम कराने के उद्देश्य से माड़ बचाव अभियान के माध्यम से नक्सल विरूद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है।

नारायणपुर पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति/नियत नेल्ला नार का भी वृहत रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। माड़ क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से विकास कार्याें में तेजी आई है। विगत माह से माओवादियों के सभी डिवीजन/ एरिया कमेटी क्षेत्र में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के गढ़ क्षेत्रों में आका्रमक रणनीति के तहत् नक्सल विरोधी ऑपरेशन संचालित कर माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है। नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही से नक्सलियों में भय व्याप्त है तथा बड़ी संख्या में नक्सली संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण कर रहेे है।
आज दिनांक 07.01.2025 को नेलनार एरिया कमेटी अन्तर्गत भटबेड़ा जनताना सरकार अध्यक्ष दस्सो पोयाम, उपाध्यक्ष जैैनी कुहड़ाम, मिलिशिया कमाण्डर रामलाल कुहड़ाम, मिलिशिया डिपटी कमाण्डर सुखमति कोर्राम, मिलिशिया सदस्य अड़मो पोड़ियाम एवं मासो पोयाम का आत्मसमर्पण इसी का परिणाम है। अंदरूनी क्षेत्र में पुलिस कैम्प खुलने एवं लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित होने से पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ी है और नक्सलियों के खोखले विचारधारा व क्रूर व्यवहार से बाहर निकलकर समाज के मुख्य धारा जुड़ने के लिए प्रेरित हो रहे है। आने वाले समय में और भी नक्सलियों के संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण करने की गोपनीय आसूचना है। आत्मसमपणर््ा कराने में नारायणपुर पुलिस का विश्ेाष योगदान है।

नारायणपुर एसपी श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) द्वारा* नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व के दबाव में आकर नक्सली संगठन से जुड़े ग्राम स्तर/पंचायत स्तर/ एरिया स्तर के लोकल कैडरों से अपील किया गया कि वे भय मुक्त होकर आत्मसमर्पण कर शासन की पुर्नवास योजना का लाभ लेवें और समाज की मुख्य धारा में जुड़कर सामान्य खुशहाल जीवन यापन करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *