भारत की नारी सशक्त व आत्मनिर्भर –रसीका बहादुर
जगदलपुर– इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा अविनाश इंटरनेशनल होटल में बुधवार को डिस्ट्रिकट चेयरमैन रसीका बहादुर के हाथों साल भर किए गए कार्यों का विमोचन दीप्ति चक्र के माध्यम से किया गया।
इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा ममता सिंह राणा के नेतृत्व में क्लब की डिस्ट्रिकट चेयरमेन रसीका बहादुर की आधिकारिक यात्रा संपन्न हुई जिसमें क्लब की संपादक एकता सरडे के द्वारा मासिक पत्रिका दीप्ति चक्र का संकलन किया गया जो क्लब की वार्षिक गतिविधियों का तथा विचारों का आईना होती है। इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा सचिव डॉक्टर सरिता थॉमस के माध्यम से साल भर किये गए प्रोजेक्ट को बताया गया जिसमें वृक्षारोपण, हैप्पी स्कूल, सीआरपीएफ कैंप में राखी उत्सव, शहीदों को श्रद्धांजलि, डॉक्टरो का सम्मान, शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान, सेनेटरी नैपकिन का जागरूकता अभियान, सावन झूले का कार्यक्रम, स्कूली बच्चों का आई चेक अप किया गया।