जिला भाजपा कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, प्रभुनाथ देवांगन ने किया ध्वजारोहण
नारायणपुर -स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नारायणपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। ध्वजारोहण का सौभाग्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रभुनाथ देवांगन को प्राप्त हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रगान गाया और देश के वीर शहीदों को नमन किया।
प्रभुनाथ देवांगन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी की लड़ाई में जिन महान सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें स्मरण कर हम सब राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का संकल्प लें। भाजपा हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर कार्य करती है और हर कार्यकर्ता को यही संकल्प लेकर सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर पर पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।