231 बटालियन सी.आर.पी.एफ में हर्षोउल्लाष से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
श्री सुनील भवर, कमाण्डेंट 231 बटालियन के नेतृत्व में 231 बटालियन द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 231 बटालियन मुख्यालय, जावंगा, गीदम जिला दंतेवाड़ा (छ.ग.) में किया गया। इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया गया, जिसमें 12 अगस्त को “तिरंगा बाईक रैली” तथा 14 अगस्त को “हर घर तिरंगा अभियान” के माध्यम से स्थानीय नागरिकों में देशप्रेम की भावना को और प्रबल बनाना उद्देशित था। इस रैली में स्थानीय नागरिकों तथा छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री सुनील भवर, कमाण्डेन्ट द्वारा वाहिनी क्वार्टर गार्ड पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह किया गया व अपना संक्षिप्त संबोधन दिया गया जिसमें जवानों से देश की एकता व समृद्धि में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने का आह्वान किया। समारोह में श्री सोरभ राय, द्वि.कमा.अधि, डॉ सुबर्ता मण्डल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री संजय कुमार पुनिया, उप कमा, श्री प्रताप कुमार बेहेरा, उप कमा, डॉ रवि प्रकाश सुनकर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे। श्री सुनील भवर, कमाण्डेंट ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन अधिकारियों एवं जवानों के नाम पढ़कर सुनाए, जिनको इस वर्ष भारत सरकार द्वारा पदकों से सम्मानित किया गया था, जिसका सभी जवानों के द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया। तदुपरान्त मिठाई वितरण एवं 79वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ समारोह का समापन हुआ।
ध्वजारोहण समारोह के उपरान्त, प्रचलित परंपरा के अनुरूप वाहिनी के सभी अधिनस्थ अधिकारियों द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को मेस में सादर आमंत्रित किया गया, जहाँ सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी संवाद एवं परिचर्चा सम्पन्न हूई। दिनभर के कार्यक्रमों का समापन सांयकाल आयोजित वालीबॉल मैच तथा रात्रि भोज में बड़ाखाना के साथ हुआ, जिसमें अधिकारियों एवं कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।