स्वतंत्रता दिवस समारोह

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद, छत्तीसगढ़ उपस्थित थे

न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर/दिनांक 15.08.2024/रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद, छत्तीसगढ़ उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रूपसाय सलाम, वरिष्ठ समाजसेवी श्री बृजमोहन देवांगन, श्री गौतम गोलछा उपस्थित थे।

अन्य साधु वृन्द में स्वामी अनुभवानन्द, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, स्वामी प्रणतपालानन्द, ब्र. जनार्दनचैतन्य, ब्र. निर्वेदचैतन्य, ब्र. गोपालचैतन्य, ब्र. मनोज एवं अन्य साधुवृन्द उपस्थित थे।

विवेकानंद विद्यापीठ के श्री जी दास, श्री एस एल यादव, श्री अजित मेनन, श्री ए के ठाकुर एवं अन्य लगभग 150 शिक्षक-शिक्षिकायें एवं अन्य कर्मचारियों के साथ 1100 बालक बालिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।


मुख्य अतिथि ने आश्रम के बच्चों के खेल के क्षेत्र और प्रगति के लिए आश्रम में एक जिम सुविधाएं देने का घोषणा किया है। सचिव स्वामीजी ने अध्यक्षीय भाषण में बच्चों को चरित्र निर्माण में जोर देते हुए कहा कि हमारे देश को आगे ले जाने का उत्तरदायित्व आप सबके कंधे पर है और यह तभी सम्भव हो पायेगा जब आप चरित्रवान नागरिक के रूप में देश को आगे बढ़ाने के कार्य में सहयोग करोगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *