अबूझमाड में फील्ड अस्पताल का उदघाटन : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आशा की किरण
न्यूज बस्तर की आवाज@दिनांक 25 अगस्त 2024/नारायणपुर /धुर नक्सल गतिविधियों से प्रभावित अबूझमाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को दूर करने के लिए 53वीं वाहिनी भा०ति०सी०पु० की सी०ओ०बी० आकाबेडा में दिनांक 31.05.2024 को 06 बिस्तरों वाले फील्ड अस्पताल की स्थापना की गई थी। श्री राहुल रसगोत्रा आई०पी०एस० महानिदेशक भा०ति०सी०पु०बल० द्वारा 25 अगस्त 2024 सामरिक मुख्यालय, सेन्ट्रल फन्टियर रायपुर, भा.ति.पु.सी.पु से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फील्ड हॉस्पिटल, 53वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु, आकाबेड़ा (नारायणपुर) के विधिवत् उद्घाटन की घोषणा श्री संजीव रैना, अपर महानिदेशक, (पश्चिम कमाण्ड), श्री अमित भाटी, सेनानी 53वीं वाहिनी के तथा अन्य वरीष्ठ अधिकारियों की गरीमामय उपस्थित में की गई। आज 25 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस फील्ड अस्पताल का उद्घाटन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है।
इस फील्ड अस्पताल को भा०ति०सी०पु० बल की सी०ओ०बी० आकाबेडा में स्थापित किया गया है। इस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और योग्य चिकित्सा कर्मियों को रखा गया है जो स्थानीय जनता विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
यह फील्ड अस्पताल निश्चय ही आबूझमाड मे स्वास्थ्य सेवाओं की पंहुच बढाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा कर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में सहायक होगा जिससे सरकार और आदिवासी जनता के बीच की दूरी भी कम होगी। फील्ड अस्पताल आकाबेडा में आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेन्स सुविधा भी प्रदान की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरन्त मरीजों को नजदीकी जिला अस्पताल में बेहतर ईलाज के लिये भेजा जा सके तथा अमूल्य जीवन को बचाया जा सके । अन्त में महानिदेशक ने 53वीं वाहिनी के समस्त अधिकारियों व हिमवीरों को अकाबेड़ा (नारायणपुर), छत्तीसगढ़ में फील्ड अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।