राज्य सरकार का प्रयास गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है – मंत्री श्री केदार
32 करोड़ 49 लाख 48 हजार के कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
हितग्राहियों को किया गया चेक, सामग्री और अनुकम्पा नियुक्ति आदेश का वितरण
न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 20 जून 2024 // प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर एवं ओरछा विकासखण्ड हेतु विभिन्न निर्माण एवं विकासमूलक कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अतंर्गत लाभांवित हितग्राहियों को चेक, सामाग्री एवं अनुकम्पा नियुक्ति आदेश एवं अन्य प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री कश्यप ने कहा कि विगत छः माह में राज्य सरकार ने किसानों एवं आम लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर लाभांवित किया जा रहा है।
वर्तमान सरकार ने सत्ता संभलते ही किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी करने का निर्णय लेकर खरीदी की। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने का शुद्ध पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया है और साथ ही प्रति मानक बोरा पर 1500 रुपए बढ़कर 5500 रुपए में तेंदू पत्ता का खरीदी किया है और जिसका भुगतान ग्रामीणों को नगद किया जा रहा।
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि राज्य शासन का प्रयास है कि विकास और विश्वास को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ आम आदमी की जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। शासन द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप बच्चों को पढ़नेे के लिए स्कूल, आश्रम छात्रावास खोले जा रहे है। नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत तहत् बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नए सुरक्षा कैंप खोलकर, कैंप के आसपास के गांवों में मूलभूत सुविधाओं के साथ अधोसंरचना का भी विकास किया जा रहा है। वहीं बिजली पानी के सुविधा के साथ साथ खाद्यान, सड़क, पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा सभी वर्गों के विकास और कल्याण को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभांवित करना है।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने नारायणपुर प्रवास के दौरान जिले के ओरछा एवं नारायणपुर विकासखण्ड हेतु 32 करोड़ 49 लाख 48 हजार रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, जिसमें जिला निर्माण समिति, क्रेडा, स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका परिषद, जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा और जिला पंचायत हेतु 21 करो़ड़ 13 लाख 42 हजार रुपए का लोकार्पण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरपालिका परिषद और जनपद पंचायत नारायणपुर हेतु 11 करोड़ 36 लाख 6 हजार रुपए का भूमिपूजन शामिल है। मंत्री ने नगरपालिका अंतर्गत किये जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन वार्ड क्रमांक 07 बखरूपारा के खेल मैदान के पीछे, वार्ड क्रमांक 05 गुडरीपारा नया बस्ती स्थित मुक्तिधाम और वार्ड क्रमांक 04 बंगलापारा पॉवर क्लब मैदान में बने कार्यक्रम स्थल से किया। उन्होंने कार्यक्रम उपस्थित महतारियों से चर्चा करते हुए महतारी वंदन योजना के बारे में पूछा और योजनांतर्गत मिलने वाली राशि का जानकारी लिया और छूटे हुए महतारियों का सर्वे कर उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया |
हितग्राहियों को सामग्री, चेक एवं अनुकम्पा नियुक्ति आदेश वितरण
प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर प्रवास के दौरान शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक एवं कल्याणकारी योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री वितरण किये। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् 10 हितग्राहियों को गृह प्रवेश, 12 हितग्राहियों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश का वितरण, 4 हितग्राहियों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् आर्थिक सहायता अनुदान राशि, 5 हितग्राहियों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् प्रोत्साहन राशि, 10 प्रगतिशील पशु पालकों को दुग्ध उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करने हेतु पशु पोषक आहार कीट, 10 केन्द्र प्रवर्तित बीज ग्राम योजना अंतर्गत नियद नेल्लानार योजना में चयनित ग्रामों के 10 कृषकों को बीज, विभागीय योजनांतर्गत 5 हितग्राहियोें को जाल तथा छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत 4 सक्षम महिलाओं को एक एक लाख रुपए का ऋण वितरण किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा श्री रुपसाय सलाम, श्री बृजमोहन देवांगन, श्री गौतम गोलछा, रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानंद जी सहित स्थानीय पार्षद एवं जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित अधिकार-कर्मचारी, हितग्राही और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।