वार्ड क्रमांक 06 में बाजार स्थल पर आंगनबाड़ी के पास टीन का शेड लगाकर
फनी गैरेज वाले के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, पहले भी पूर्व में भी वार्ड वासियों के द्वारा इसका विरोध कर नगरपालिका में आवेदन दिया गया था
जिससे निर्माण कार्य रुक गया था, फिर अभी नगरपालिका के चुनाव के 2 महीने के बाद से फिर से टीन शेड लगाकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है,
जिससे वार्ड वासियों में आक्रोश है, और इसकी लिखित में सूचना वार्ड पार्षद और नगरपालिका में आवेदन दे चुके है, उसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिस कारण से आज वार्ड के वासियों के द्वारा जल्द से जल्द अवैध निर्माण को हटवाने की मांग की जा रही है, वार्ड पार्षद को भी बुलवाया गया पर पिछले मीटिंग में वार्ड क्रमांक 06 और 07 के वार्ड पार्षदों ने स्वयं हस्ताक्षर करके सहमति दी गई थी, और वार्ड पार्षद के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही 3 दिनों के भीतर इस समस्या का निराकरण हो जायेगा,
ऐसा कहा गया था, तत्पश्चात 15 तारिक को भी सुशासन त्यौहार में भी इसकी जानकारी दी गई थी, तब भी यही कहा गया था कि 17/05/2025 तक किसी भी हालात में अवैद्य निर्माण फनी गैरेज को हटाया जाएगा, जो कि नहीं किया गया इसलिए आज वार्ड वासियों के द्वारा सभी अवैध कब्जे आंगनबाड़ी के पास वाले को जानकारी देकर कहा गया है,
और वार्ड पार्षद को फोन करके बुलाया गया और जानकारी दी गई है जिसका निराकरण जल्द ही होगा ऐसा फोन के द्वारा वार्ड पार्षद के द्वारा कहा गया है