लोकसभा चुनाव 2024 समीक्षा बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में सीएपीएफ के अधिकारियों की ली गई बैठक,लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, निर्विध्न एवं पारदर्शी पूर्ण तरीके से कराने के दिये गये निर्देश।

मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक ले जाने एवं मतदान समाप्ति के पश्चात सुरक्षार्थ वापस लाने का दिया गया आवश्यक निर्देश।

 क्षेत्र के सामान्य, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बलों के मुव्हमेंट के संबंध में चर्चा।

 फोर्स मुव्हमेंट के दौरान विशेष सर्तकता बरतने के संबंध में दिये गये निर्देश।


न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर जिले में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुनियादी पुलिसिंग के अन्तर्गत कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 09.04.2024 को लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव सम्पन्न कराने के लिए डिप्लॉय सीएपीएफ के अधिकारियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में लोक सभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्भीक होकर सम्पन्न कराने तथा मतदान दल को सुरक्षित तरीके से पोलिंग बूथों तक पहुंचाने बाद मतदान समाप्ति के पश्चात वापस लाने एवं मतदान केन्द्रों में ड्यूटी हेतु मूव्हमेंट के दौरान विशेष सर्तकता बरतने के संबंध में निर्देश दिया गया। साथ ही क्षेत्र के सामान्य, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए सुरक्षा बलों का किस प्रकार से मुव्हमेंट किया जाये उसके बारे में जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.), श्री तरूण कुमार कमाण्डेंट 40वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री सुनील कुमार कमाण्डेंट 27वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री अमित भाटी कमाण्डेंट 53वीं वाहिनी, श्री राकेश कुमार कमाण्डेंट आईटीबीपी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) एसडीओपी नारायणपुर, श्री लौकेश बंसल, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री आशारानी, श्री विनय कुमार एवं सीएपीएफ के डिप्टी कमाण्डेंट व असिस्टेंट कमाण्डेंट रेंक के कुल 26 अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *