अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग के दूसरे मैच में आर के एम फुटबॉल अकादमी नारायणपुर ने 7-3 से बरवानी फुटबॉल क्लब मध्यप्रदेश को हराया है
रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग ग्रुप-जे के दूसरा मैच 3 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को सुबह 7.30 बजे आर के एम फुटबॉल अकादमी नारायणपुर और बरवानी फुटबॉल क्लब मध्यप्रदेश के बीच खेला गया जिसमें नारायणपुर आश्रम टीम ने बरवानी को 7 – 3 से हरा दिया है।
मैच शुरू होते ही 5वे मिनट में आर के एम के और से राजु राम वड़दा ने पहला गोल किया। 8वे मिनट में बरवानी के टी विकाजीत सिंह ने गोल कर बराबरी पर ला दिया। मैच के 17वे मिनट पर आरकेएम से अविनाश पल्लो ने दूसरा गोल कर स्कोर आगे बढ़ाया। 34वे मिनट पर आरकेएम का दिलीप मुहंदा ने और 43वे मिनट पर मनोज ध्रुव ने एक एक गोल कर हाफ टाइम तक 4-1 कि बढ़त बना लिया।
दूसरे हाफ शुरू होने के बाद 59वे मिनट पर बरवानी के टी विकाजीत सिंह ने एक गोल कर स्कोर 4-2 पर ला दिया। आरकेएम से अमन उसेण्डी ने 77वे मिनट और 85वे मिनट पर दो गोल किया और कमलेश ने 81वे मिनट पर एक गोल कर स्कोर 7-2 कर दिया। मैच अंतिम मिनट पर बरवानी के अढिया जैसवाल ने एक गोल कर अंतिम स्कोर 7-3 कर लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच आरकेएम टीम के सबसे छोटा खिलाड़ी दिलीप मुहंदा को घोषित किया गया जिसने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल भी किया।
इस प्रतियोगिता को देखने के लिए करीब डेढ़ हजार दर्शक उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में स्वामी पूर्णानन्द जी महाराज, प्रवीण सन्यासी बेलुड़ मठ, श्री मोहन लाल जी, सह सचिव, छत्तीसगढ़ फुटबॉल असोसिएशन, स्वामी अनुभवानन्द जी, रामकृष्ण मिशन नारायणपुर एवं अन्य साधुवृन्द तथा अतिथि उपस्थित रहे।