राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी में झारखंड ने महाराष्ट्र को और मणिपुर ने तमिलनाडु को हराया। मणिपुर और ओडिशा सेमीफाइनल में
राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दिनांक 18 दिसंबर दिन बुधवार को ग्रुप अ का अंतिम दो लीग मैच खेला गया जिसमें सुबह 9 बजे पहला मैच महाराष्ट्र और झारखंड के बीच खेला गया।
खेल के 9वे मिनट में झारखंड के ओर से जर्सी नंबर 16 दिव्यानी ने पहला गोल कर 1-0 की बढ़त दिलायी। प्रथम हाफ के आखिरी मिनट पर झारखंड के ओर से 7 नंबर जर्सी अनिता कुमारी ने दूसरा गोल कर प्रथम हाफ के खेल समाप्ति तक 2-0 की बढ़त हासिल कर लिया। द्वितीय हाफ में 72वे मिनट पर अमीषा जर्सी नंबर 10 ने एक और 82वे मिनट पर संगीता जर्सी नंबर 8 ने गोल कर झारखंड ने 4-0 से मैच जीत लिया। जर्सी नंबर 8 संगीता को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
द्वितीय मैच मणिपुर और तमिलनाडु के बीच खेला गया जिसमें मणिपुर जैसे शक्तिशाली टीम के विरुद्ध तमिलनाडु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम हाफ में तमिलनाडु के कप्तान कार्तिका ने हेड से एक गोल कर स्कोर 1-0 का बढ़त हासिल कर लिया। द्वितीय हाफ मणिपुर पालटबार करते हुए 11 नम्बर जर्सी ने 1 गोल कर स्कोर 1-1 बराबर कर लिया। मैच के आखिरी मिनट में मणिपुर के ओर से फिर एक बार जर्सी नम्बर 11 कु इरन परमेश्वरी देवी के गोल से टीम मणिपुर 2-1 से तमिलनाडु को मात देने में सफल रही।
इसी के साथ ग्रुप अ से मणिपुर और ओडिशा सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ग्रुप ब से कौन दो टीम सेमीफाइनल पहुंच रहे उसका फैसला 19 दिसंबर के 2 मैच में तय होगी। 19 दिसंबर सुबह पहला मैच पंजाब और रेलवे और दूसरा मैच पश्चिम बंगाल और हरियाणा के बीच खेला जाएगा।