Sports

राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी में हरियाणा ने सिक्किम को और रेलवे ने बंगाल को हराया

राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी में हरियाणा ने सिक्किम को और रेलवे ने बंगाल को हराया

राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दिनांक 15 दिसंबर दिन रविवार सुबह 9 बजे पहला मैच हरियाणा और सिक्किम के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा के ओर से 41वे मिनट पर पूनम जर्सी नंबर 17 ने एक गोल कर प्रथम हाफ में 1-0 की बढ़त दिलायी।

द्वितीय हाफ में भी दोनों टीम के ओर से जबरदस्त संघर्ष चला पर मैच के अंतिम सिटी बजने तक कोई गोल नही पाया और इसी के हरियाणा टीम ने सिक्किम को 1-0 से मात देने में सफल रही। प्लेयर ऑफ द मैच हरियाणा के गोलकीपर श्रेया हुड्डा को घोषित किया गया।

रविवार को दूसरा मैच पश्चिम बंगाल और रेलवे टीम के बीच दोपहर 2.30 बजे खेला गया, जिसमें रेलवे ने बंगाल को 2-1 से मात दी।

रेलवे के जर्सी नंबर 2 जवामनी टुडू को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। बंगाल के ओर से पहले हाफ में जर्सी नंबर 25 प्रिया रुई दास ने 24वे मिनट पर गोल कर अपने टीम 1-0 की बढ़त दिलायी। द्वितीय हाफ के शुरू में ही रेलवे की ओर से पलटवार करते हुए 49वे मिनट पर ममता जर्सी नम्बर 7 ने गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। दोनों ओर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 78वे मिनट पर रेलवे की ओर से जवामनी टुडू ने गोल कर जीत सुनिश्चित किया।

रामकृष्ण मिशन के फीफा स्टैंडर्ड के टर्फ फुटबॉल मैदान का एक साल पूरे
आपको बता दें रामकृष्ण मिशन के फीफा स्टैंडर्ड के टर्फ फुटबॉल मैदान रामकृष्ण संघ के परमाध्यक्ष श्रीमत स्वामी गौतमानन्द महाराज जी के करकमलों द्वारा एवं इस क्षेत्र के विधायक महोदय श्री केदार कश्यप जी के उपस्थिति में पिछले साल अर्थात 15 दिसंबर 2023 को उद्घाटन हुआ था। उसके बाद लगातार तीन राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन इस मैदान पर हुआ है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *