Crime कार्यवाही विधानसभा चुनाव 2023

नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे की गई हत्या मामले में NIA की टीम ने तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की।

नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे की गई हत्या मामले में NIA की टीम ने तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की।

न्यूज बस्तर की आवाज @ नई दिल्ली/रायपुरः– भारतीय जनता पार्टी के नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर जिले में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की।

जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने एक बयान में कहा, भाकपा (माओवादी) के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए एनआईए ने बुधवार को तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की।
बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपए नकद के साथ- साथ नक्सली विचारधारा का प्रचार करने वाले पर्चे और साहित्य भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।
बता दे कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 नवंबर 2023 को नारायणपुर जिले के कौशलनार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा नेता की दिनदहाड़े बाजार में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *