अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग के उद्घाटन मैच में भुना फुटबॉल क्लब हरियाणा ने 4-3 से बरवानी फुटबॉल क्लब मध्यप्रदेश को हराया है
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के तत्वावधान में रामकृष्ण मिशन नारायणपुर में एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग ग्रुप-जे का आयोजन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक रामकृष्ण मिशन नारायणपुर परिसर में किया गया है। यह प्रतियोगिता पूरे भारत में 12 ग्रुपों में कराया जा रहा है। नारायणपुर में 5 टीमों का नाम था लेकिन मेडिकल टेस्ट में मणिपुर और मिजोरम टीम कट जाने के कारण सिर्फ तीन टीम का ग्रुप-जे का प्रतियोगिता कराया जा रहा है।
उद्घाटन मैच में दोनों टीमों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए भुना फुटबॉल क्लब हरियाणा ने 4-3 से बरवानी फुटबॉल क्लब मध्यप्रदेश को हरा दिया। खेल के 14वे मिनट में भुना ने पहला गोल किया। प्रथम हाफ के आखिरी मिनट में बरवानी ने गोल कर बराबरी पर ला दिया।
द्वितीय हाफ में भुना से तेजस ने 58वे मिनट पर गोल कर स्कोर बढ़ाया। 67वे मिनट पर बरवानी ने फिरसे गोल कर बराबरी पर ला दिया। 70वे मिनट पर भुना फिर एक गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया। 76वे मिनट पर बरवानी ने गोल कर फिर बराबरी कर दिया।
मैच के 88वे मिनट पर भुना फिर एक गोल कर स्कोर 4-3 से मैच जीत लिया। बरवानी के प्लयेर आर्नोल्ड सिंह को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
3 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार सुबह 7.30 बजे आरकेएम फुटबॉल अकादमी नारायणपुर विरुद्ध बरवानी फुटबॉल क्लब मध्यप्रदेश के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा।