नारायणपुर ने जीत के साथ नये साल के पहले टूर्नामेट का किया अगाज
अण्डर 19 के पहले मैच में दन्तेवाड़ा को 5 विकेट से हराया नारायणपुर को मिली शानदार जीत
मैंन ऑफ़ द मैच बने भेवेश उर्वशा ने लिये 5 विकेट
न्यूज बस्तर की आवाज@ छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा अण्डर 19 वन डे इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट सिलेक्शन टूर्नामेंट करवाया जा रहा है जिसमे नारायणपुर का पहला मैच दन्तेवाड़ा के साथ खेला गया जिसमे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दन्तेवाड़ा को भेवेश उर्वशा की राइट आर्म ऑफ ब्रेक से डाली हुई फिरकी को बिलकुल भी नहीं समझ पाये और पूरी टीम ही 98 रन में सिमट गई भेवेस उर्वशा का का साथ 14 साल के तन्मय वर्धा व राहुल जैन ने दिया दोनों ने 3-3 विकेट लिये दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 98 रन के लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से 20 ओवर में ही चेस कर लिया जिसमे गौरव नाग ने 49 व सत्यम देवांगन ने नाबाद 18* का योगदान दिया।
अगला मैच पुल में में मज़बूत जा रही कांकेर से होना है जिसके बाद सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के मुक़ाबले होने हैं पिछले कुछ वर्षों ने नारायणपुर से अनेक खिलाड़ियो ने नारायणपुर का नाम रोशन किया है।
ज़िला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री अशोक उसेंडी सचिव श्री कमलजीत आहूजा जी कोषाध्यक्ष सुनीलसिंह राठौड़ में सभी खिलाड़ियो और कोच पुष्पेन्द्र शर्मा को बधाई दी हैं।