न्यूज बस्तर की आवाज@ कोंडागांव जिले में अधिकारी कर्मचारियों का भ्रष्टाचार किस कदर आम लोगों पर हावी हो चुका है इसका अंदाजा इस मामले से लगाया जा सकता है। मामला कोंडागांव जिले के फरसगांव तहसील का है जहां एक तहसील कार्यालय में रिकॉर्ड निकालने के नाम पर नेताम नामक एक कर्मचारी खुलेआम 2 हज़ार रुपए से ज्यादा की घूस लेते नजर आ रहा है।
घुस मिलते ही हंसते हंसते जनाब का कहना है कि साहब लोगों को भी काम का पैसा देना पड़ता है।मामले में वीडियो वायरल होते ही देखना होगा कि क्या इस पर कड़ी कार्यवाही की जाती है या फिर खाना पूर्ति कर अधिकारी अपने दलालों को बचा ले जाते हैं।