38वें नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मल्लखंब टीम ने की कलेक्टर से भेंट
नारायणपुर 22 फरवरी 2025 उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की महिला मल्लखंब टीम ने दमखम दिखाते हुए टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
टीम में सरिता पोयाम, अनिता गोटा, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, मोनिका पोटाई और शिक्षा दिनकर ने शानदार प्रदर्शन किया।
कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं और जिला पंचायत सीईओ सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने विजेता खिलाड़ियों और कोच मनोज प्रसाद को सम्मानित किया और अबूझमाड़ मल्लखंब एंड स्पोर्ट्स अकादमी को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।