Sports

उत्तराखंड में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की बालिका खिलाड़ियों ने मल्लखंब खेल में टीम चौंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया

मल्लखंब खेल में कांस्य पदक हासिल कर बढ़ाया राज्य का गौरव

नारायणपुर, 14 फरवरी 2025उत्तराखंड में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की बालिका खिलाड़ियों ने मल्लखंब खेल में टीम चौंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया है। यह आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ, स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें पूरे भारत के उच्च स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। मल्लखंब खेल का आयोजन उधमसिंहनगर जिले के खटीमा क्षेत्र वन चेतना स्टेडियम में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ की बालिका खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कांस्य पदक हासिल किया और राज्य का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि राज्य की महिला खिलाड़ियों में कितनी प्रतिभा और संघर्ष क्षमता है। छत्तीसगढ़ की विजेता टीम में शामिल खिलाड़ी नारायणपुर से संताय पोटाई, ओरछा से सरिता पोयाम, कुंदला से दुर्गेश्वरी कुमेटी, रेमावंड से अनिता गोटा, मातला से मोनिका पोटाई और जांजगीर चांपा से शिक्षा दिनकर ने भारतीय ओलंपिक संघ, स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया ने कांस्य पदक हासिल किया। टीम के प्रशिक्षक मनोज प्रसाद, प्रेमचंद शुक्ला, एवं प्रबंधक शांति साहू उपस्थित थे।


छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, सांसद रायपुर जिला एवं छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन विजय बघेल, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं उपाध्यक्ष केदार कश्यप, महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया, छत्तीसगढ़ मल्लखम्ब एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला एवं महासचिव डॉ. राजकुमार शर्मा तथा नारायणपुर जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक प्रभात सिंह, प्रभारी खेल अधिकारी डॉ. सुमीत कुमार गर्ग, आरआई मोसिन खान ने पदक विजेता खिलाड़ियों व कोच को अपनी शुभकामनाये प्रदान करते हुए हार्दिक बधाई दी।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *