नारायणपुर जिले में महिला मंडल समिति ने धूमधाम से मनाया सावन उत्सव
शिव पार्वती के दर्शन और शिव पार्वती का मनमोहक प्रस्तुति शिवभक्तों का मन मोह लिया
कार्यक्रम का थीम एक वृक्ष मां के नाम रहा जिसमें प्रतिभागियों को उपहार के रूप पौधा भेट दिया गया
नारायणपुर/ भोलेनाथ की आराधना का मास सावन महीना जहां एक ओर आस्था के महापर्व मास के रुप मे जाना जाता है, श्रावण मास, जिसे सावन का महीना भी कहा जाता है, भगवान शिव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है। सावन माह के दौरान सोमवार का दिन शुभ होता है और ऐसा माना जाता है कि यदि भक्त समर्पण के साथ भगवान शिव की पूजा करे तो भगवान शिव उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
सावन मास के अहम पर्वों को विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से एक कड़ी में पिरोते हुए महिला मंडल समिति द्वारा सावन उत्सव का नाम दिया गया। शंकर मैरिज हॉल में आयोजित इस भव्य आयोजन की प्रथम कड़ी शिव भगवान का आराधना एवं दीप जलाकर शुभारंभ किया गया सभी सदस्यों द्वारा अपनी अभिव्यक्ति का इजहार किया गया एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति सभी शिवभक्तों द्वारा दिया गया एवं संगठन की सूत्रधार एवं सभी सदस्यों को एकजुटता के धागे मे पिरोये रखने का माद्दा रखने वालीं रीता मंडल एवं भगवती हालदार के सफल एवं कुशल संचालन में आयोजन का समापन तथा देश समाज तथा प्रत्येक जन के स्वर्णिम एवं स्वस्थ भविष्य की भगवान भोलेनाथ से कामना भी की गई।
कार्यक्रम का थीम एक वृक्ष मां के नाम रहा जिसमें प्रतिभागियों को उपहार के रूप पौधा भेट दिया गया एवं अपने घर और आसपास में वृक्षारोपण कर जिले को हरियाली युक्त करने का संदेश दिया गया एवं सावन उत्सव में सावन में शिव पार्वती जी के दर्शन और शिव पार्वती जी का मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
उक्त सावन उत्सव को सफल आयोजन में विशेष सहयोग श्रीमती रीता मंडल श्रीमती भगवती हलधर श्रीमती चेतमणी नंदी श्रीमती झूनूक कर्मकार श्रीमती संम्पा मलिक श्रीमती अनामिका विश्वास,श्रीमती सुपर्णा कर्मकार, श्रीमती रीता मलिक, श्रीमती वर्षा सरकार, श्रीमती स्मृति सरकार, श्रीमती आशा शाहा, श्रीमती अपर्णा सरकार, श्रीमती सागरिका अधिकारी, श्रीमती कृष्णा नाथ और सभी उपस्थित माताएं एवं बहनें का रहा।