Social news

केशकाल में सेजस शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर भरी हुंकार

केशकाल में सेजस शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर भरी हुंकार

आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को केशकाल बाजार मैदान में छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक बस्तर संभाग अध्यक्ष राहुल कुमार पांडेय के निर्देशानुसार कोंडागांव जिला अध्यक्ष श्री प्रकर्ष राव पत्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में केशकाल एवं बड़ेराजपुर विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के शिक्षकगण भारी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में यह चिंता जताई गई कि सेजस संविदा शिक्षक विगत 5 वर्षों से समान वेतनमान पर कार्य कर रहे हैं, जबकि उन्होंने विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके बावजूद शासन द्वारा न तो नियमितीकरण की दिशा में कोई स्पष्ट नीति बनाई गई है और न ही वेतन वृद्धि पर विचार किया गया है।

ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्थापना के बाद प्रदेश में शैक्षणिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिसका श्रेय इन संविदा शिक्षकों को भी जाता है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि शासन द्वारा लंबित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है, तो 20 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा। तत्पश्चात भी मांगों की अनदेखी होने की स्थिति में 1 अगस्त 2025 से प्रदेशव्यापी कलमबंद आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती को दृष्टिगत रखते हुए बड़ेराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर श्री युवराज साहू को तथा ब्लॉक मीडिया प्रभारी पद पर श्री तिलक मानिकपुरी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम का समापन शिक्षक एकता और अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *