Social news

जिला प्रशासन नारायणपुर की सांठ-गांठ से गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है राशन माफिया आधीरात को कई थाने की सरहद पार कर राशन की चोरी कर माफियाओं के गोदाम तक पहुंचाते हैं हुए रंगे हाथ दबोचा गया

जिला प्रशासन नारायणपुर की सांठ-गांठ से गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है राशन माफिया आधीरात को कई थाने की सरहद पार कर राशन की चोरी कर माफियाओं के गोदाम तक पहुंचाते हैं हुए रंगे हाथ दबोचा गया

नारायणपुर जिले में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता माफियाओं व तस्करों से नहीं डरती क्षेत्रवासियों के हक पर डांका डालने वालों के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलकर काम करती है क्षेत्रवासियों की बेहतरी के लिये जान की प्रवाह नहीं करती है-नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन नारायणपुर की सांठ-गांठ से गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है राशन माफिया आधीरात को कई थाने की सरहद पार कर राशन की चोरी कर माफियाओं के गोदाम तक पहुंचाते हैं आम आदमी पार्टी गरीबों के हक पर डांका डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी -हेमन्त बघेल ब्लाक अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ओरछा

अबुझमाड़ के गरीबों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है पर जिला प्रशासन नारायणपुर के अधिकारी मोटी कमीशन के कमीशन के चक्कर में माफियाओं के हवाले योजनाओं का बंदरबांट कर रहे हैं -किशोर पोयाम सोसल मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी ओरछा
आज आम आदमी पार्टी ओरछा के ब्लाक अध्यक्ष हेमंत बघेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की अबुझमाड़ में गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है आम आदमी पार्टी ओरछा को लगातार शिकायत मिलने पर कल आधीरात को चना से लदे ट्रेक्टर को पकड़ा जिसमें 40बोरी गरीबों के पोष्टिक आहार के लिए दी जाने वाली चना बकायदा एक माफिया के माजदा में लोड की जा रही थी हमारे वहां पहुंचने पर माजदा गाड़ी को लेकर ड्राइवर फरार हो गया हमने ट्रेक्टर को थाने लेजाकर पुलिस के हवाले किया ट्रेक्टर मालिक बीजेपी का नेता का है जो आधीरात को चन्ने कहां ले जा रहा था ये जांच होनी चाहिए ओर गरीबों के हक पर डांका डालने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए आम आदमी पार्टी दावे के साथ कहती हैं कि जिला प्रशासन नारायणपुर माफियाओं को मोटी कमीशन के चक्कर में संरक्षण दे रही है ओर कई थानों को पार कर माफियाओं के गोदामों तक पहुंचाने में मदद करती है आम आदमी पार्टी गरीबों के हक पर डांका डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगी आम आदमी पार्टी सड़क की लड़ाई लड़कर गरीबों के हक के लिये आवाज बुलंद करेगी

आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने कहां की आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता निडर और साहसी है माफियाओं तस्करों से नहीं डरती हैं आम आदमी पार्टी गरीबों के हक के लिये मोर्चा खोलकर ऐसे भष्ट्र व्यवस्था को बेहतर बनाकर जिले के लोगों के हकों को दिलाकर ही एक एक कार्यकर्ता क्षेत्रवासियों की आवाज बुलंद करेंगी माफियाओं तस्करों गैरकानूनी काम करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलकर आम आदमी पार्टी जिलेवासीयो के लिए काम करेगी वहीं आम आदमी पार्टी ओरछा के सोशल मीडिया प्रभारी किशोर पोयाम ने आरोप लगाते हुए कहां की छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ को अबुझमाड़ तक जिला प्रशासन नारायणपुर ना पहुंचाकर माफियाओं तस्करों के हवाले कर अबुझमाड़ियो के हक से खिलवाड़ जिला प्रशासन कर रही है ओर माफियाओं से मोटी कमीशन कमा रही है हम अबुझमाड़िया हमारे समाज के हक पर डांका डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे ओर जिला प्रशासन नारायणपुर के भष्ट्राचार को उजागर करेंगे बहुत हुआ हमें अबतक अबुझ समझकर हमारे लोगों के अधिकार से खेला जा रहा हमारा शोषण किया जा रहा है मैं एक अबुझमाड़िया समाज का बेटा होने के नाते व आम आदमी पार्टी के अच्छे कामों विचारों के साथ क्षेत्रवासियों के विकास के लिए आवाज बुलंद करता रहूंगा प्रसासन हमारी भलाई के लिए बेहतर काम करें ना की भष्ट्राचारियो तस्करों माफियाओं का साथ निभाये अब ऐसा नहीं चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *