Special Story

अवैध मुरूम उत्खनन पकड़ा गया, जांच दल ने दर्ज किया मामला

अवैध मुरूम उत्खनन पकड़ा गया, जांच दल ने दर्ज किया मामला

नारायणपुर, 15 जुलाई 2025 कलेक्टर प्रतिश्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार जिले में खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम रेमावण्ड क्षेत्र में लगभग 800 घन मीटर मुरूम, मिट्टी के अवैध उत्खनन का मामला सामने आया है। संयुक्त जांच दल को निरीक्षण के समय मौके पर वैध खनन लीज की अनुपस्थिति में मिट्टी एवं मुरूम का दोहन होते पाया गया। अवैध उत्खननकर्ता की पहचान अभी नहीं हो पाई है, किन्तु पताशाजी की जा रही है। इस संबंध में खनिज विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71(5) एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर ममगाईं ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन अथवा खनिजों का अनधिकृत परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी उद्देश्य से खनिज विभाग की टीमों द्वारा नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं अवैध खनन या खनिजों के अवैध परिवहन की जानकारी मिलती है, तो वे इसकी सूचना तत्काल संबंधित विभाग या प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *