जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां निजी वर्क शॉप में अचानक लोहे से भरा रैक गिर गया. इसके चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे से वर्क शॉप में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गीदम रोड में स्थित वैष्णवी इंजिनियर वर्क शॉप में लोहे से भरा रैक गिर गया. इसके चपेट में दो लोग आए. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और घायल ने हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई है.
Related Articles
नारायणपुर : सर्चिंग गश्त के दौरान सुरक्षा बल पर हमला करने वाले तीन नक्सलियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही, डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही
सर्चिंग गश्त के दौरान सुरक्षा बल पर हमला करने वाले नक्सलियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही। 03 सशस्त्र माओवादियों पर कार्यवाही। माओवादियों के कब्जे से 03 भरमार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद। गिरफ्तार नक्सली कुतूल एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली। डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही। नाम आरोपी:- (1). रानू पोड़ियाम पिता लखू राम पोड़ियाम , […]
नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे की गई हत्या मामले में NIA की टीम ने तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की।
नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे की गई हत्या मामले में NIA की टीम ने तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की।
सुप्रीम कोर्ट से पुलिस को मिली फटकार,राठौर को जमानत
सुप्रीम कोर्ट से पुलिस को मिली फटकार,राठौर को जमानत न्यूज बस्तर की आवाज़/नारायणपुर- जिला मुख्यालय में 13 मई 2024 को घटित बहुचर्चित विक्रम बैस हत्याकांड मामले के मास्टरमाइंड मनीष राठौर को सुप्रीम कोर्ट ने 28 फरवरी को अग्रिम जमानत दे दी। साथ ही इस आदेश में सत्र/विशेष न्यायाधीश नारायणपुर को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देशित किया […]