Special Story

जन शिक्षण संस्थान नारायणपुर में स्वच्छता पखवाड़ा एवं विश्व युवा कौशल दिवस आयोजित

जन शिक्षण संस्थान नारायणपुर में स्वच्छता पखवाड़ा एवं विश्व युवा कौशल दिवस आयोजित

 

नारायणपुर, 18 जुलाई 2023 – स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान नारायणपुर एवं आस-पास के ग्रामों में साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम के दौरान जन शिक्षण संस्थान के ए.पी.ओ. श्री फुलसिंग कचलाम, उमेंन्द्र सिंग (सामाजिक कार्यकर्ता) एवं श्री कैलाश नेगी, राजस्व निरीक्षक (भू-अभिलेख शाखा) द्वारा प्रशिक्षार्थियों को बताया गया कि अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता हैं।

स्वच्छता कोई काम नही हैं, ये एक अच्छी आदत है, जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए अपनाना चाहियें। अगर हर कोई अपने-अपने घर परिवार एवं आस-पास स्वच्छ रखेंगे तो किसी तरह की बीमारियां नही फैलेगी। फुलसिंग कचलाम द्वारा बताया गया कि गीला और सुखा कचरा अलग करें और कुढे़दान में फैंके, पानी बेवजह बरबाद न करें और इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन सफल हो पायेगा। 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। युवाओं को रोजगार, काम और उद्यमिता के लिये आवश्यक कौशल प्रदान करना ही जन शिक्षण संस्थान का उद्देश्य है। इसके लिए राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा जन शिक्षण संस्था के प्रशिक्षार्थियो को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जन शिक्षण संस्थान मंे प्रशिक्षार्थियों के कौशल को निखारने हेतु पेंटिंग, रंगोली, भाषण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षार्थियों द्वारा अपने उत्तम कौशल का परिचय दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *