जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
नारायणपुर, 17 जुलाई 2023 – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर में वार्षिक कार्ययोजन 2023-24 के तहत जिले के हाईस्कूल एवं हायरसेकण्डरी में कार्यरत स्थानीय अतिथि शिक्षकों का 13 से 15 जुलाई तक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में शिक्षकों के व्यवहार प्रबंधन एवं शिक्षण में शिक्षक की प्रभावी भुमिका, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा एफएलएन, ईसीसी, बहुभाषा से संबंधित विषयों पर प्राचार्य एवं आकादमिक सदस्यों के द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी गई।
द्वितीय दिवस को विषय आधारित शिक्षण एवं क्रियात्मक अनुसंधान, विभिन्न एप्प का प्रयोग शिक्षण में कैसे करें तथा सिखने के प्रतिफल को समझकर पुस्तकों से प्रश्न एवं छात्रों तक कैसे पहुंच बनाया जा सकता है इसकी जानकारी दी गई। अंतिम दिवस को विभिन्न विषयों के अध्यापन कार्य हेतु टी.एल.एम. निर्माण शिक्षकों से कराया गया एवं विषयवार प्रस्तुतीकरण ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों के व्दारा किया गया। तीन दिवसीय कार्यशाला स्थानीय शिक्षकों हाईस्कूल-हायरसेकेण्डरी ने उपस्थित होकर सीखने सिखाने के तौर तरीके विद्यार्थियों के अनुरूप अध्यापन कार्य तथा शाला में अनुशासित रहते हुए विद्यार्थियों के विषय आधारित ज्ञान एवं व्यवहारिक ज्ञान में समन्वय बनाकर अध्यापन कार्य कराने के बारे मे प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिक्षकों के उन्मुखीकरण कार्यशाला में संस्था के प्राचार्य जी.आर.मडावी, व्याख्याता सह आकदमिक सदस्य गिरीश कुमार भास्कर, मनोज रंगाठी, संजीव मंडल नारायण प्रसाद साहू, दिनेश कुमार चैहान एवं श्रीमती नमिता यादव व्याख्याता के व्दारा प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता दी गई।