Special Story Social news

Collector Reshuffle Before Elections: बदले जाएंगे कलेक्‍टर, आधा दर्जन जिले हो सकते हैं प्रभावित, बन रही सूची, 2 अगस्‍त से पहले बड़ी सर्जरी की तैयारी

Collector Reshuffle Before Elections छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग की गतिविधियां तेज हो रही हैं। ऐसे में सरकार भी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी में है।

Collector Reshuffle Before Elections रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सरकार और कांग्रेस संगठन में बदलाव के बाद प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी चल है। इसमें राज्‍य के करीब आधा दर्जन जिलों के कलेक्‍टर प्रभावित हो सकते हैं, जबकि जिलों में पदस्‍थ राजस्‍व अमले में बड़ा फेरबदल हो सकता है। इनमें डिप्‍टी कलेक्‍टर, संयुक्‍त कलेक्‍टर और तहसीलदार सहित अन्‍य शामिल हैं। मंत्रालय स्‍तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है। आला अफसरों के अनुसार फेरबदल की यह कार्यवाही दो अगस्‍त से पहले पूरी कर ली जाएगी। चर्चा यह है कि विधानसभा का बजट सत्र खत्‍म होते ही आर्डर जारी होने लगेगें।

जानिए किस जिले में कौन हैं कलेक्‍टर Collector Reshuffle Before Elections राजेंद्र कुमार बीजापुर डॉ. प्रियंका शुक्‍ला कांकेर सौरभ कुमार बिलासपुर डोमन सिंह राजनांदगांव सर्वेश्‍वर भूरे रायपुर दीपक सोनी कोंडागांव

हरीष एस. सुकमा विनीत नंदनवार दंतेवाड़ा राहुल देव मुंगेली नरेंद्र दुग्‍गा एमसीबी नुपूर राशि शर्मा सक्‍ती रवि मित्‍तल जशपुर विनय कुमार कोरिया डॉ. फरिहा आलम सारंगढ़ अजीत वसंत नारायणपुर प्रियंका महोबिया जीपीएम तारन प्रकाश सिन्‍हा रायगढ़ पदुम सिंह एल्‍मा बेमेतरा कुंदन कुमार सरगुजा ऋचा चौधरी जांजगीर चांपा कुलदीप शर्मा बालोद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *