रायपुर। विधायक मोहन मरकाम मंत्री बन गए है. रायपुर राजभवन में राज्यपाल ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद है।
मंत्रियों के विभाग में होगा बदलाव जानकारी के मुताबिक इसमें उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को स्वास्थ्य के साथ ऊर्जा का जिम्मा दिया जा सकता है. ताम्रध्वज साहू को कृषि विभाग मिल सकता है. वहीं मोहन मरकाम को आदिम जाति कल्याण विभाग मिलने की संभावना है. रवींद्र चौबे से कृषि विभाग लेकर शिक्षा विभाग की जवादारी दी जा सकती है. शाम तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।